आगरालीक्स…10 ग्राम सोना अब 83 हजार रुपये का. आलटाइम हाई रेट पर पहुंचा गोल्ड. 1 जनवरी 2025 को था 76162 रुपये प्रति 10 ग्राम…चांदी के भी रेट जानें
गोल्ड के दामों में लगातार उछाल जारी है. सोना आज यानी 4 फरवरी को अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 259 रुपये बढ़कर 82963 रुपये हो गया है. इससे पहले 3 फरवरी को सोना 82704 रुपया प्रति 10 ग्राम था. 1 जनवरी 2025 से अब तक सोना 6801 रुपये महंगा हुआ है. 31 दिसंबर 2024 को सोने के रेट 76162 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
चांदी के भी दाम बढ़े
इधर चांदी के दामों में भी अब बढ़ोतरी हुइ्र है. 4 फरवरी को ये 162 रुपये महंगी होकर 93475 रुपये प्रत किलो हो गई है. चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना आल टाइम हाई बनाया था तब ये 99151 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.