बुधवार दोपहर तीन बजे प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम अनुराधा मिश्रा के निर्देशन में सुरेश प्लाजा, एमजी रोड स्थित आभूषण ज्वैलर्स और अरतौनी स्थित एमको फुटवियर पर सर्वे की कार्रवाई की गई। रात 11 बजे तक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने दस्तावेज खंगाले, आयकर सर्वे में रात 11 बजे आभूषण ज्वैलर्स ने छह करोड और एमको फुटवियर ने पांच करोड सरेंडर किए हैं।
Leave a comment