First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
14 year old dies after Fever in Agra, 7 death in Seven days in Agra #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 19th September) आगरा में वायरल बुखार और डेंगू घातक हो रहा है, 14 साल के छात्र की बुखार से मौत, डेंगू संदिग्ध दो भाई बहन, कक्षा चार की छात्रा की हो चुकी है मौत।
फीरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी के बाद अब आगरा में भी बुखार और डेंगू संदिग्ध मरीजों की मौत से खलबली मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के पिनाहट क्षेत्र के गांव में 14 साल के छात्रा की बुखार से मौत हो गई, दो दिन पहले बुखार आने के बाद उनका इलाज चल रहा था। तबीयत बिगडने पर परिजन छात्र को आगरा लेकर जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई।
फतेहपुर सीकरी में भाई बहन की मौत
इससे पहले शनिवार को फतेहपुर सीकरी के गांव रसूलपुर निवासी सुरेश चंद ने 16 सिंतबर को डिंपी को बुखार आने पर से भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 को रूबी को भी बुखार आ गया। उसे भी वहीं भर्ती करा दिया। शाम को रिपोर्ट में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई। शनिवार सुबह बुखार आने पर उसके भाई सचिन को भी भरतपुर के अस्पताल ले गए। सुबह 11 बजे रूबी की मौत हो गई। एक घंटे बाद सचिन की भी मौत हो गई। सचिन और रूबी की बहन डिंपल और डिंपी को एसएन में भर्ती कराया गया है।
कागरौल में 12 साल के आर्यन की मौत
शनिवार को ही कागरौल के गांव नगला माहौर निवासी 12 साल के आर्यन की मौत हो गई, उसे पांच दिन से बुखार आ रहा था।
यमुना पार में बुखार और डेंगू संदिग्ध कक्षा चार की छात्रा सहित तीन की मौत
यमुना पार के नगला बिहारी निवासी ताराचंद की नौ साल की बेटी हिमांशी की शुक्रवार को बुखार से मौत हो गई, वह कक्षा चार की छात्रा थी। इससे पहले महादेवी नगर में बहन भाई की बुखार आने के बाद मौत हो गई थी।