15 वें स्थान पर मिस इंडिया
भारत की ओर से मॉडल नोयोनिता लोध ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया। 21 साल की नोयोनिता लोध मिस यूनिवर्स 2015 कॉन्टेस्ट में टॉप 15 में ही स्थान बना पाईं। ये खिताब 22 साल की मिस कोलंबिया पाओलीना वेगा ने जीता।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं बेंगलुरु की नोयोनिता लोध टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सकीं। कॉन्टेस्ट में कुल 88 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। आखिरी बार 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था।