
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सोमवार को विवि के खंदारी परिसर स्थित डॉ. मनु प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र को सशक्त बनाने के लिए देश भर के सात लाख गांवों में यूथ क्लब को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ युवाओं का व्यक्तित्व विकास किया जा सके। देश भर में युवाओं द्वारा चार पुनर्जागरण यात्राएं आयोजित की गई थीं। इसमें शामिल युवा 25 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभास्कर राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री दीपक ऋषि मौजूद रहे।
Leave a comment