152 medal awarded in Dr BR Aambedkar Univ. 88th Convocation in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा के आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में 165 छात्रों को मेडल मिलेंगे, 13 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का 88 वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है। इसके लिए तैयारी चल रही है, कई मेडल एक से अधिक छात्रों को मिले हैं। दीक्षांत समारोह में 152 मेडल दिए जाएंगे, ये मेडल 165 छात्रों को मिलेगे। मेडल सूची को लेकर कोई आपत्ति है तो विवि की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं।