Covid-19 Agra 2023 : Three out of Five corona patient age above 60 year in Agra #agra
आगरालीक्स… आगराम में कोरोना के पांच केस में से तीन मरीज 60 से अधिक उम्र के, दो ह्रदय और मधुमेह रोगी। सावधान रहें, कोरोना का फैल रहा संक्रमण।

आगरा में बुधवार को दयालबाग के अपार्टमेंट में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे अपनी पत्नी के साथ गोवर्धन गए थे वहां से लौटने के बाद सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित हो गए। बुखार ठीक न होने पर कोरोना की जांच कराई। उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पांच में से तीन की उम्र 60 साल
आगरा में कोरोना के पांच केस मिल चुके हैं, इसमें से तीन की उम्र 60 से अधिक है। शाहगंज क्षेत्र के 65 और 62 साल के बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। दयालबाग निवासी 70 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पांच में से दो मरीज ही 40 से 50 साल के हैं।