आगरालीक्स …आगरा रीजन में बदमाशों ने थाने के पास कहर बरपाया, लकडी कारोबारी के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया, 16 साल की बेटी की पीट पीट कर हत्या कर दी, लूटपाट कर बदमाश शोर होने पर भाग खडे हुए। बदमाशों ने बेरहमी से लोगों को लाठी डंडे से पीटा, सात लोगों के गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा के मुथरा क्षेत्र के राया में शनिवार रात को थाने से करीब तीन सौ मीटर पाठक नगर में बदमाशों ने धावा बोल दिया। लकडी कारोबारी रामदेव के घर में घुसते ही बदमाशों ने वहां सो रहे लोगों को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इससे चीख पुकार मच गई। इस पर ग्रामीणों ने भी शोर मचा दिया, बदमाश लूटपाट कर भाग खडे हुए। बदमाशों की पिटाई से रामदेव की बेटी लता की मौत हो गई। उनकी पत्नी योगश्री सहित अन्य लोगों के गंभीर चोटें आई हैं। इसकी जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए।
पुजारी को बंधक बनाकर मूर्तियां चोरी
इस घटना के कुछ देर बाद ही राया के पास राधाक्रष्ण मंदिर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया, पुजारी के हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। बदमाश मंदिर से राधा क्रष्ण की मूर्ति चोरी कर फरार हो गए। एक के बाद एक दो घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।
टीशर्ट पहने थे नकाबपोश बदमाश
छह सात नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला था, ये सभी टीशर्ट पहने थे और घर में घुसते ही लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घर के सभी लोग सो रहे थे, इसलिए वे कुछ समझ नहीं सके, बदमाश ज्वैलरी लूट कर ले गए हैं। पुलिस चौकी के पास हुई घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
Leave a comment