आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने लगी है, जाने कितनों लोगों को लगी पूरी डोज, आम लोगों को कब लगेगी वैक्सीन.
कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद संक्रमण का खतरा कम होगा, अब आगरा में वैक्सीन की दूसरी डोज लगने लगी है। शुक्रवार को आगरा में 1907 में से 1631 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई, इससे पहले 364 हेल्थ वर्करों को 15 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।
मार्च में आम लोगों को लगेगी वैक्सीन
सीएमओ डॉ आरसी पांडे का कहना है कि पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका सहित फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद तीसरे चरण में मार्च में 50 से अधिक उम्र के आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।