आगरालीक्स… आगरा में कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहे डॉक्टर के बेटे की फ्लैट की बालकनी से गिरने से मौत।
आगरा के जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह कृष्णा लोक अपार्टमेंट, शास्त्रीपुरम सिकंदरा में रहते हैं। फ्लैट संख्या 207 में वे अपने 17 साल के बेटे आदित्य सहित परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह अपार्टमेंट में लोग टहलने के लिए निकले, अपार्टमेंट में पार्क की तरफ खून से लथपथ आदित्य पड़ा हुआ था, शोच मचाने पर अपार्टमेंट में रह रहे लोग बाहर आ गए।
बालकनी से गिरने से मौत
पुलिस जांच में सामने आया है कि अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर फ्लैट संख्या 207 में डॉ. वीरेंद्र सिंह रह रहे थे, फ्लैट की बालकनी से आदित्य नीचे गिर गया, उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। डॉक्टर के बेटे की मौत की जानकारी जिला अस्पताल में होने पर डॉक्टर और कर्मचारी उनके घर पहुंच गए।
होनहार था आदित्य
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि आदित्य होनहार था, हाईस्कूल के बाद से उसने नीट की तैयारी शुरू कर दी थी। पिता डॉक्टर थे इसलिए वह भी डॉक्टर बनना चाहता था और 10 वीं के बाद से आकाश इंस्टीटयूट से नीट की तैयारी कर रहा था। वह 12 वीं कक्षा में था।