आगरालीक्स…(27 July 2021 Agra News) आगरा में पकड़ी गई नशे के लिए इस्तेमाल हो रही टिंचर जिंजर की बड़ी खेप. 15 रुपये का माल 50 रुपये में बेचा जा रहा था
मेडिकल स्टोर के बगल में बंद पड़ी दुकान में थी खेप
आगरा में जिला प्रशासन, औषधि विभाग और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के लिए इस्तेमाल हो रही टिंचर जिंजर की बड़ी खेप बरामद की है. टीम ने टीला माईथान स्थित प्रभात मेडिकल स्टोर के बगल में बंद पड़ी दुकान से टिंचर जिंजर की 1745 शीशियां जब्त की हैं. टीम ने टिंचर जिंजर की शहर में आपूर्ति करने वाला माफिया दीपक चंद्र शर्मा को भी अरेस्ट किया है. इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर भी सील किया गया है.
टीला माईथान में बेची जा रही थी टिंचर जिंजर
टीम ने मंगलवार को टीला माईथान स्थित प्रभात मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. संचालक दीपक शर्मा ने टीम को होलसेल का लाइसेंस दिखाया. लेकिन टीम को सूचना मिली थी कि यहां से टिंचर जिंजर की बिक्री की जा रही है. टीम निरीक्षण कर रही थी कि तभी औषधि निरीक्षक नरेश मोहन को सूचना मिली कि प्रभात मेडिकल स्टोर की बगल में बंद पड़ी दुकान में टिंचर जिंजर भरी हुई हैं. इस पर टीम ने दुकान का ताला खोलने को कहा. चाबी न देने पर ताले को तोड़ा गया तो दुकान के अंदर से 16 कार्टून टिंचर जिंजर के मिले. हर कार्टून में 100 शीशियां थीं. टीम ने यहां से 1745 टिंचर जिंजर की शीशी जब्त की है. मार्केट के गलियारे के अंत में बने कमरे में 522 खाली गत्ते मिले हैं.
मुकदमा दर्ज
टीम ने दीपक चंद्र शर्मा के खिलाफ थाना हरीपर्वत में आबकारी अधिनियम की धारा 60 1 के साथ धारा 275, 419 और 420 में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें आजीवन कारावास का प्रावधान है. टीम में अपर नगर मजिस्ट्रेट जेपी पांडेय, आबकारी निरीक्षक राजेश सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे.
वजीरपुरा स्थित मेडिकल स्टोर सील
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा के अनुसार टीम ने इसके अलावा वजीरपुरा स्थित काकू मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा. टीम को यहां पर संचालक अरविंद पाल सिंह और फार्मासिस्ट अजय कुमार नहीं मिले. यहां कर्मचारी अशोक कुमार टिंचर जिंजर की बिक्री कर रहा था. यहां से 144 शीशियां बरामद की गई हैं. दुकान को सील कर दिया गया है.