Thursday , 13 March 2025
Home आगरा 18 new Omicron positives found in India on a single day…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

18 new Omicron positives found in India on a single day…#agranews

आगरालीक्स…(5 December 2021) बड़ी खबर. जिसका डर है, वही हो रहा है. संडे को देश में 18 नये ओमिक्रॉन के केस मिले. कर्नाटक में 69 कोरोना पॉजिटिव. इनमें 59 स्टूडेंट…

भारत में तेजी से मिल रहे ओमिक्रॉन के केस
जिसका डर है वही हो रहा है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना का नये वैरिएंट के लगातार भारत में केस मिल रहे हैं. संडे को तो एक दिन में 18 नये ओमिक्रॉन के केस मिले हैं. राजस्थान में एक ही फैमिली के 4 लोगों के साथ 9 नये ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी 8 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इससे पहले दिल्ली में भी एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है.

तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
कोरोना के इस नये वैरिएंट का प्रभाव तेजी से भारत में फैलता दिखाई दे रहा है. दो दिन पहले कर्नाटक में दो ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला था. इसके बाद गुजरात के जामनगर में एक वृद्ध में भी इसकी पुष्टि हुई थी. शनिवार को महाराष्ट्र में भी एक केस ओमिक्रॉन का मिला. आज संडे को सुबह दिल्ली में तंजानिया से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी लेकिन शाम होते—होते राजस्थान और महाराष्ट्र में 17 लोगों में ये वैरिएंट मिला है. राजस्थान की एक फैमिली दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी. ये परिवार यहां से दुबई और फिर मुंबई से जयपुर आया था. इस फैमिली के चार लोगों के साथ 5 अन्य में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. शाम को ही महाराष्ट्र में भी 8 नये मामले ओमिक्रॉन के आए हैं.

कर्नाटक में 69 लोग कोरोना पॉजिटिव
इधर कर्नाटक के चिकमंगलुरु में जवाहर नवोदय विद्यालय में 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 59 छात्र हैं. बताया गया कि सभी संक्रमितों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उमेश ने बताया कि नवोदय विद्यालय में 457 लोगों की टेस्टिंग की गई थी, जिनमें से 59 छात्रों और 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी एसिम्प्टोमेटिक हैं यानी कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूल को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया गया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : होली पर आगरा में मौसम कैसा रहेगा जानें।...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 13th March 2025 #Agra

आगरालीक्स….Agra News : 13 मार्च का प्रेस रिव्यू तीन आईआईटी, दो आईआईएम...

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

बिगलीक्स

Raipur News : Rs 1.50 crore cash found from Inova, Driver from Agra & Mathura arrested#Raipur

रायपुरलीक्स…Raipur News : आगरा के युवक की कार से मिले 1.50 करोड़...

error: Content is protected !!