आगरालीक्स..(Agra News 15th May). आगरा में कोरोना वैक्सीन के लिए बढाए गए केंद्र, 17 मई से 37 केंद्रों पर 18 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, पूरी प्रक्रिया।
आगरा में 17 मई से 22 मई तक 18 से 44 साल के लोगों को 37 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए 16 मई को सुबह 10 बजे से कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं। इसके लिए पहले कोविन एप पर पंजीकरण कराना होगा, इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक कराने का विकल्प आएगा। जिस केंद्र और तिथि पर अप्वाइंटमेंट बुक होगा, उसी केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकेंगे।
इन 5 केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन
एसएनएमसी
जीवनीमंडी
मोती महल
शाहगंज प्रथम
जगदीशपुरा
इन केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड
जिला अस्पताल
लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर
रेलवे हास्पिटल
शहरी स्वास्थ्य केंद्र
विभव नगर
मंटोला
नाई की सराय
नगला बूढी
सेवला
लोहामंडी द्वितीय
रकाबगंज साउथ
नरीपुरा
नया घेर
राम नगर
ग्रामीण क्षेत्र में -18 सीएचसी