आगरालीक्स …बाबा जगगुरु देव के भक्तों में भगदड से 19 की मौत हो गई, दो दर्जन घायल हुए हैं। शनिवार को वाराणसी और चंदौली की सीमा पर पड़ाव के समीप राजघाट पुल पर भगदड़ मचने के कारण हादसा हुआ है। डुमरिया में जय गुरुदेव के समागम का आयोजन था। इसी समागम में शामिल होने के लिए वाराणसी और आसपास के इलाकों से लाखों की तादाद में जय गुरुदेव के अनुयायी पहुंचे।
मथुरा के बाबा जयगुरु की गद्दी पर फिलहाल बाबा पंकज दास बैठते हैं। पंकज का रविवार को डुमरिया में दो दिवसीय शाकाहारी जागरूक सत्संग समागम होना है, इसके लिए लाखों की संख्या में अनुयायी कई शहरों से वाराणसी पहुंचे हैं। राजघाट पुल पर सुबह से जय गुरुदेव के अनुयायी पैदल मार्च कर रहे थे। पड़ाव के समीप राजघाट पुल पर भगदड मच गई।
इसमें 19 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे के बाद मुगलसराय से वाराणसी कैंट स्टेशन तक 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। अफसरों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत आ रही है।
वाराणसी जोन के आईजी एसके भगत का कहना है कि 3 हजार लोगों के आने की अनुमति दी गई थी। लेकिन 50 हजार लोग पहुंच गए।
जय गुरुदेव के अनुयायी पंकज बाबा को इस समागम में भाग लेना था। बाबा बड़ी संख्या में अनुयायियों के साथ पड़ाव की ओर बढ़ रहे थे। इस घटना की वजह बताते हुए बनारस के डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में सिर्फ 3000 लोगों के आने की परमिशन थी, लेकिन इसमें 3 लाख से अधिक लोग आए।
पीएम ने मदद करने को कहा, सीएम ने दो दो लाख रुपये दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर अपना दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘अधिकारियों से बात की है और घायलों को सभी तरह की मदद करने का निर्देश दिया है।’
सीएम अखिलेश यादव ने मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपए औऱ गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है।
Leave a comment