Thursday , 6 February 2025
Home आगरा 2 March 2023 Rashifal: Very special day for these zodiac signs
आगरा

2 March 2023 Rashifal: Very special day for these zodiac signs

आगरालीक्स…2 मार्च 2023 का राशिफल. इन राशियों के लिए दिन बहुत खास.

मेष राशि : मन प्रसन्न रहेगा. धैर्यशीलता में वृद्धि होगी. कारेाबार के हिसाब से दिन अच्छा रह सकता है. सफलताएं मिलेंगी. फिर भी बातचीत में संतुलित रहें. माता का सानिध्य मिलेगा.

वृष राशि : आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा लेकिन मन परेशान हो सकता है. कारोबारी कार्यों में कुछ परेशानी आ सकती हे. सचेत रहें. परिवार का साथ मिलेगा. सेहत का भी ध्यान रखें. लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है.

मिथुन राशि : मन शांत तो रहेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. कारोबार में ​सुगमता आएगी और अच्छे संकेत मिलने की संभावनाएं हैं. आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति भी हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण बनाकर रखें.

कर्क राशि : आत्मविश्वास भरपूर रहेगा लेकिन मन परेशान हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा. नौकरी में विदेश जा सकते हैं. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के योग हैं.

सिंह राशि : आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें. आय के नए स्रोत विकसित होंगे. सुखद समाचार मिलेगा.

कन्या राशि : आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. कारोबारी कार्यों में व्यस्तता रहेगी. परिश्रम अधिक रहेगा. लाभ के अवसर मिलेंगे. किसी मित्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. खर्चों में वृद्धि होगी. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला : धन की आवाजाही सामान्य रहेगी. आफिस में आपके काम की तारीफ होगी. लंबे समय बाद माता पिता से मुलाकात होगी. घुटनों में दर्द हो सकता है. अनजान व्यक्ति से गुप्त बातें साझा न करें.

वृश्चिक : आय के नए स्त्रोत बनेंगे, धन वृद्धि होगी. आफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. परिवार का साथ आपको आगे बढ़ाएगा. मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. बेवजह किसी पर न चिल्लएं.

धनु : धन लाभ के योग हैं. नई नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में भी खुशियां लौटेंगी. मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है और पैसों के लेन—देन में ज्यादा सतर्क रहें.

मकर: पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं. आफिस में भी नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. पिता के साथ अनबन होने और चोट लगने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें. जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें.

कुंभ : किसी कारोबारी डील में धन हानि हो सकती है. आफिस के काम में दिनभर व्यस्त रहेंगे. परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. ब्लड प्रेशर के रोगी अपना खास ध्यान रखें और लारवाही से बचें.

मीन : यात्रा पर जाएंगे तो धन हानि हो सकती है. आफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात होगी. शुगर रोगी अपना खास ध्यान रखें और गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें.

Related Articles

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...

आगरा

Agra News: Cold storage owners in Agra increased the rates per bag. farmers worried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने प्रति बोरी रेट बढ़ाए. किसान परेशान…कलक्ट्रेट...

आगरा

Obituaries of Agra on 6th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 6 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...