आगरालीक्स…(23 June 2021 Agra News) आगरा के मिठाई कारोबारी की होनी थी हत्या. सात दिन से रैकी कर रहे थे बदमाश. एसएसपी ने….
दो बदमाश अरेस्ट, फिरौती के लिए छोड़ रहे थे खत
आगरा के फतेहाबाद थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए मिठाई कारोबारी को गोली मारने जा रहे तारा उर्फ तरैया गैंग के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. कल मंगलवार को कस्बा फतेहाबाद स्थित पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक सुभाषचंद्र ने थाना फतेहाबाद में सूचना दी कि बीते 14 जून को जब उसने दुकान खोली तो वहां संजय पुत्र लाखन निवासी पुरा भगत निबोहरा का एक खत मिला जिसमें लिखा था कि हम लोग तारा उर्फ तरैया गैंग के सदस्य हैं. तुम कल तक हमसे और हरेंद्र निवासी धर्मजीत की गढ़ी निबोहरा से आकर मिलो. सुभाषचन्द्र ने बताया कि तारा उर्फ तरैया इससे पहले पूर्व में कई बार हमले करा चुका है, जिससे वह डर गया. सुभाष ने बताया कि 15 जून को फिर दुकान खोलने पर एक खत और मिला जिसमें लिखा था कि तुम तारा उर्फ तरैया को जानते हो. तुम जिंदा रहना चाहते हो तो हमसे जल्दी मिलो, नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस ने दबिश देकर पकड़े
बुधवार को पुलिस से जानकारी मिली कि निबोहरा रोड पर रेलवे क्रासिंग से आगे तिराहा पर पहुंच योजना बनाकर अलग—अलग टीम बनाते हुए छुप कर खड़े हो गए. कुछ देर बाद दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिसमें से एक पैंगोरिया के संबंध में मारने की बात कह रहा था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों ओर से घरते हुए एकबारगी दबिश देकर दोनों बदताशों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा नाजायज 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर व मेमोरी कार्ड बरामद हुए.
ये हैं बदमाशों के नाम
पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम हरेंद्र नट और संजय पुत्र लाख सिंह बताया. उन्होंने बताया कि तारा उर्फ तरैया ने पैंगोरिया स्वीट्स के मालिक को मारने के लिए हमें भेजा है. दोनों के द्वारा 7—8 दिन पहले इसकी दुकान में हम लोगों ने खत डाला था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आज हम इसे गोली मारने जा रहे थे. संजय करीब एक साल पहले सदर थाना क्षेत्र से ट्रेक्टर चोरी करने के अपराध में जेल गया था. हरेंद्र नट उसके पड़ोस का रहने वाला है जिसने उसे गोली मारने पर रुपये दिलवाने को कहा था. हरेंद्र 9 महीने पहले तीन महीने पहले जेल में रहकर आया है.
पहले भी हो चुके है जानलेवा हमले
बता दें कि वर्ष 2013 में मिठाई कारोबारी सुभाष पैंगोरिया पर जानलेवा हमला हुआ था. इस संबंध में आरोपी तारा उर्फ तरैया को पूर्व में अरेस्ट भी किया जा चुका है और वर्तमान में वह भरतपुर जेल में बंद है. तारा उर्फ तरैया एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर कई थानों में अभियोग दर्ज हैं. इस प्रकरण में अभी तक 16 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है.