आगरालीक्स…(16 May 2021 Agra) आगरा मंडल में दर्दनाक हादसा. गले में फंसा चाइनीज मांझा. युवक की गर्दन कटी. मौके पर मौत…पढ़ें पूरी खबर
चाइनीज मांझा बना मौत
आगरा मंडल में एक युवक की गर्दन चाइनीज मांझा से कट गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा मथुरा के कोसीकलां में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली गेट निवासी 20 वर्षीय युवक आबिद पुत्र असलम रविवार शाम को करीब साढ़े छह बजे बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर जा रहा था. हाइवे स्थित बठैन गेट फ्लाईओवर के पास अचानक चलती बाइक पर एक मांझा आबिद की गर्दन में फंस गया, जिससे आबिद की गर्दन कट गई. वह बाइक सहित सड़क पर ही बुरी तरह से गिर गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आबिद ने मांझा फंसने के दौरान उसे हाथ से हटाने का प्रयास किया लेकिन उसका हाथ भी कट गया. मौक पर भीड़ जुट गई. युवक को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन भी मौके पर आ गए. घर में कोहराम मच गया है.
आगरा में भी चाइनीज मांझे की बिक्री
बता दें कि इस समय आगरा मंडल में खूब पतंग उड़ाई जा रही हैं और इसके लिए चाइनीज मांझे का भी जमकर प्रयोग किया जा रहा है. मीडिया और कारोबारियों से जुड़े लोगों के अनुसार चाइनीज मांझा में प्लास्टिक का मिश्रण होता है. िजसके कारण यह आसानी से टूटता नहीं है. इसमें धार बहुत होती है. वैसे बाजार में मिलने वाले सभी मांझे खतरनाक होते हैं. चाइनीज मांझे के कारण देश में कई जगह पहले भी हादसे की खबरें आती रही हैं.
आगरा में खूब उड़ रहीं पतंगे
आगरा में भी इस समय खूब पतंगें उड़ रही हैं. बता दें कि आगरा सहित आसपास के इलाकों में गंगा दशहरा पर पतंगें उड़ाए जाने का रिवाज है. ऐसे में आने वाले समय में गंगा दशहरा आ रहा है, जिसके कारण आगरा में खूब पतंगें उड़ाई जा रही हैं. पतंग का कारोबार करने वाले लोग एक से एक धार वाला मांझा अपने पास रख रहे हैं. इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है.