आगरालीक्स…आगरा में 21 से 40 साल के उम्र के लोग सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले, तो सबसे ज्यादा कोरोना से मौत इस उम्र के लोगों की हुई…बच्चों के भी आंकड़े किए जारी
21 से 40 उम्र के लोग सबसे ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित
आगरा में अब तक 25419 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. आगरा में उम्र के हिसाब से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े डीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी किए हैं. उसके अनुसार आगरा में सबसे ज्यादा संक्रमित 21 से 40 उम्र के लोग हुए हैं. कुल कोरोना के मामलों में से 44 प्रतिशत लोग यानी 11079 लोग इसी उम्र के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 32 प्रतिशत लोग 41 से 60 साल की उम्र तक के मिले हैं. इनकी कुल संख्या 8274 है. 16 प्रतिशत लोग यानी 3995 लोग 60 साल की उम्र से अधिक के संक्रमित हुए हैं. वहीं 1 से 20 साल तक की उम्र के 2071 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं जो कि कुल कोरोना पॉजिटिव का 8 प्रतिशत है.
इस उम्र के लोगों की हुई सबसे अधिक मौतें
आगरा में अब तक 387 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रशासन ने उम्र के हिसाब से मौतों के आंकड़े भी जारी किए हैं. सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत मौतें यानी 166 मौतें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की हुई है. वहीं 39 प्रतिशत मौतें यानी 150 मौतें 40 से 60 साल के उम्र के लोगों की हुई है. 16 प्रतिशत ऐसे लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 21 से 40 साल तक की उम्र थी. इनकी कुल संख्या 61 है. वहीं 20 साल तक की उम्र के बच्चों की कोरोना से मौत का प्रतिशत 2 प्रतिशत रहा है. इस उम्र के करीब 10 बच्चों की कोरोना से मौत हुई है.
कोरोना के दैनिक मामलों में अब आ रही राहत
आगरा में रोजाना मिलने वाले कोरोना के मामलों में फिलहाल काफी राहत है. मंगलवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार आगरा में 26 नये कोरोना मरीज मिले, वहीं मरने वालों की संख्या 6 रही. आगरा में अब तक 878726 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से आगरा में अब तक 25419 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 24337 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. वहीं जनपद में कोरोना से अब तक 387 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आगरा में इस समय 695 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में राहत मिलने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होने से रिकवरी प्रतिशत भी काफी बेहतर हुआ है. आगरा में अब तक 95.74 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. यानी अभी केवल 4.26 प्रतिशत लोग ही कोरोना से जूझ रहे हैं.
- 21 to 40 ages people found most corona positive..see the Age wise corona positive death in Agra#agranews
- 25 May 2021 Agra news
- Age wise breakup of #Covid19 positive death in #Agra
- Age wise profile of total no of #Covid19 cases in AGra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra update news