आगरालीक्स…(29 June 2021 Agra News) आगरा में 22 साल के युवक का शव ट्रैक पर मिला. एक साल पहले हुई थी शादी. घर में मचा कोहराम
जैतपुर के नयेपुरा गांव का मामला
आगरा में एक 22 साल के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. युवक की शिनाख्त हो गई. उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी. परिजनों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. मामला आगरा के थाना जैतपुर अंतर्गत नयेपुरा गांव का है. यहां आगरा—इटावा रेलवे लाइन निकल रही है. मंगलवार सुबह यहां ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. इससे हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना पर थाना पुलिस और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई.
परिजनों में मचा कोहराम
मौजूद लोगों में से किसी ने मृतक युवक की पहचान अंकित के रूप में की. सूचना पर अंकित के परिजन भी वहां आ गए. अंकित का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस को दी जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि उनकी रेलवे लाइन के किनारे खेत हैं. खेतों में मूंग की फसल है. सोमवार रात को वह घर से फसल की देखभाल करने के लिए गया था. लेकिन आज सुबह उसका शव पटरियों पर मिला. आशंका है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इधर युवक की मौत से पत्नी का रो—रोकर बुरा हाल है. उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी.