एयर फोर्स वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन (एएफडब्यूडब्लूए) (स्थानीय) की अध्यक्ष ललिता श्रीनिवासन के नेतृत्व में एयरफोर्स स्टेशन से सुबह 8:30 बजे रैली शुरू हुई।
एयर कमोडोरे एस. श्रीनिवासन विशिष्ट सेवा मेडल वायु आफिसर कमांडिंग ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां से आगरा फोर्ट, शाहजहां गार्डन तक का सफर तय किया। यहां आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि रैली का उद्देश्य ‘फन फिटनेस राइड’ और ‘गो ग्रीन राइड’ के साथ दैनिक जीवन में साइकिल के अधिकाधिक इस्तेमाल का संदेश देना था, ताकि डीजल पेट्रोल की गाड़ियां कम चलें। इनसे निकलने वाला धुआं पर्यावरण को जहरीला बनाता है।
रैली का समापन एक बजे हुआ। इस मौके पर ललिता श्रीनिवासन ने पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का साइकिल देकर हौसला बढ़ाया। आयोजन को ग्रुप कैप्टन आईजे हरपाल ने प्रशासनिक और विंग कमांडर जय किशन ने तकनीकि सहयोग प्रदान किया। नगर आयुक्त इंद्र विक्रम सिंह और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता भटनागर भी मौजूद रहीं।
Leave a comment