आगरालीक्स…आगरा में पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद कोरोना से 25 शिक्षकों की हुई मौत. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट…
शासन से मांगी गई है सूची
आगरा में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित हुए 25 शिक्षकों की इस संक्रमण से मौत हुई है. खंड शिक्षाधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपी है. शासन से आदेश आने के बाद मृत शिक्षकों की सूची मांगी गई थी, जिनकी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी थी और बाद में संक्रमण के बाद उनकी जान चली गई. खंड शिक्षाधिकारियों ने आगरा से अब तक 25 लोगों की जानकारी भेजी है जिनमें 24 शिक्षक, कर्मचारी और शिक्षामित्र हैं जबकि एक खंड शिक्षाअधिकारी भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूची का फाइनल सत्यापन कर रिपोर्ट रविवार को शासन को भेज दी जाएगी. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बृजेश दीक्षित ने मीडिया को दी जानकारी में कहा कि जिले में 28 शिक्षक व कर्मियों की मौत हुई है, लेकिन इनमें से 23 की ही ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी थी. उन्होंने मांग की है कि मृत कर्मियों के आश्रितों को जल्द राहत देकर न्याय दिया जाए.
माध्यमिक शिक्षा विभाग भी सौंपेगा सूची
इधर माध्यमिक शिक्षा विभाग जिले के दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची सोमवार को भेजेगा. डीआईओएस मनोज कुमार का कहना है कि सभी प्रधानाचार्यों से सूचना मांगी गई है. सोमवार तक सभी सूची आ जाने के बाद इसे सत्यापित कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.