आगरालीक्स…(News 13th June) लॉकडाउन में रेव पार्टी पर छापा 25 युवतियों सहित 60 अरेस्ट, फार्म हाउस पर आईटी प्रोफेशनल कर रहे थे रेव पार्टी।
तेलंगाना के रंगारेडी में रविवार को पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी प्रकाश रेडडी, शमसाबाद ने बताया कि पुलिस को फार्म हाउस में रेव पार्टी की सूचना मिली थी, सुबह फार्म हाउस पर छापा मारा गया।
55 आईटी प्रोफेशनल सहित 60 अरेस्ट
पुलिस के छापे से खलबली मच गई। पुलिस ने पफार्म हाउस से 25 युवतियों सहित 60 को हिरासत में ले लिया। इसमें से 55 आईटी प्रोफेशनल हैं। ये सभी अपने एक साथी का जन्मदिन मना रहे थे और जन्मदिन पर रेव पार्टी आयोजित कती गई थी।
महामारी अधिनियम में मुकदमा
तेलगांना में लॉकडाउन लगा हुआ है, लॉकडाउन में रेव पार्टी आयोजित करने पर महामारी अधिनियम के उल्लंघन में सेक्शन 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जन्मदिन मना रहे आईटी प्रोफेशनल और फार्म हाउस के संचालक को कोर्ट में पेश किया, अन्य को सेक्शन 41 /ए सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया है।