Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
2500 gas connections being given in Agra from today #agranews
आगरालीक्स(24th September 2021 Agra News)… आगरा में आज से दिए जा रहे 2500 गैस कनेक्शन. जानिए स्कीम.
शुरू हुआ वितरण
आगरा में उज्जवला के दूसरे चरण (Ujjwala 2.0) में 2500 गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इनका वितरण शुक्रवार से शुरू हो गया। इंडेन वितरक संघ आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि जिन लोगों ने उज्जवला के तह आवेदन किए थे, उनके आवेदनों की जांच की गई। इसके बाद ही वितरण शुरू हुआ है।
ईकेवाईसी जरूरी है
उन्होंने बताया कि आवेदक को ई—केवाईसी (E-KYC) कराना जरूरी है। मतलब यह कि आपको अपने गैस वितरक के आफिस पर पहुंचना होगा, वहां आधार कार्ड में जो आपने मोबाइल नंबर दिया है, उसको बताना होगा। इस पर मैसेज आएगा। इसके बाद ही आपको गैस का कनेक्शन मिलेगा। अगर आपने मोबाइल नंबर बदल दिया है तो आपको वहां अंगूठा लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा।
गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा फ्री
विपुल पुरोहित ने बताया कि आवेदक को एक भी रुपया नहीं देना है। गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा भी नि:शुल्क दिया जा रहा है। पहली रीफिल भी नि:शुल्क है।
प्रवासी के लिए कनेक्शन पर कोई सीमा नहीं
इंडेन वितरक संघ आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि बाहर से आए मजदूरों की संख्या ज्यादा भी होती है, तो आवेदन के अनुसार उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा। उनको व्यक्तिगत घोषणा के आधार पर ही रीफिल दी जाएगी।
एक महीने पहले हुई थी शुरुआत
बता दें कि यूपी में उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। करीब एक महीने पहले शुरुआत के समय उन्होंने लाभार्थियों से बात की थी।