आगरालीक्स..(Agra News 24thn July) आगरा में अब कोरोना के एक्टिव केस 26 रह गए हैं, ऐसे में साप्ताहिक बंदी से लेकर अन्य पाबंदी में छूट की उम्मीद लगाए व्यापारी और आम लोग बैठे हुए हैं। मगर, अभी तक अन्य कोई छूट नहीं दी गई।
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले छह दिन में कोरोना का एक ही नया केस आया है। इसके साथ ही मरीज ठीक हो रहे हैं, इससे सक्रिय केस भी कम हो गए हैं। इसके बाद भी कोई छूट नहीं दी गई है।
दो दिन की साप्ताहिक बंदी जारी।
आगरा में अभी दो दिन की साप्ताहिक बंदी जारी है, शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश हैं। शुक्रवार रात 10 बजे बाजार बंद होने के बाद शनिवार और रविवार को बाजार नहीं खुल रहे हैं। इसके बाद सोमवार सुबह छह बजे से बाजार खुल रहे हैं।
सप्ताह में पांच दिन खुल रहे बाजार
आगरा में बाजार सप्ताह में पांच दिन खुल रहे हैं, सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खोले जा रहे हैं। इसके बाद शनिवार और रविवार को बाजार बंद हैं। साप्ताहिक बंदी में दैनिक उपयोग की वस्तुओं से जुडी दुकानें ही खोलने की अनुमति है।