26 March 2023 Rashifal : Auspicious signs are being made for people with these zodiac signs
आगरालीक्स…इन राशि वाले लोगों के लिए बन रहे शुभ संकेत. गणपति की भी रहेगी कृपा. पढ़ें 26 मार्च 2023 का राशिफल
मेष राशि : धन लाभ के योग हैं. नई नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में भी खुशियां लौटेंगी. मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है और पैसों के लेन—देन में ज्यादा सतर्क रहें.
वृषभ राशि : पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं. आफिस में भी नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. पिता के साथ अनबन होने और चोट लगने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें. जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें.
मिथुन राशि : यात्रा पर जाएंगे तो धन हानि हो सकती है. आफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात होगी. शुगर रोगी अपना खास ध्यान रखें और गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें.
कर्क राशि : आय के नए स्त्रोत बनेंगे. धन लाभ के भी आसार हैं. आफिस में अपनी गलतियों को स्वीकार करें. परिवार के साथ घूमने का प्लान बनेगा. नौकरी में बदलाव बिल्कुल न करें.
सिंह राशि : धन की आवाजाही सामान्य रहेगी. आफिस में आपके काम की तारीफ होगी. लंबे समय बाद माता पिता से मुलाकात होगी. घुटनों में दर्द हो सकता है. अनजान व्यक्ति से गुप्त बातें साझा न करें.
कन्या राशि : किसी कारोबारी डील में धन हानि हो सकती है. आफिस के काम में दिनभर व्यस्त रहेंगे. परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. ब्लड प्रेशर के रोगी अपना खास ध्यान रखें और लारवाही से बचें.

तुला राशि : प्रॉपटी से जुड़ी डील धन लाभ कराएगी. आफिस में दिन सामान्य रहेगा. शांत स्वभाव आपका रिश्ते टूटने से बचाएगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, योग और प्राणायाम करें. नई प्रॉपर्टी के पेपर्स अच्छे से जांच लें.
वृश्चिक राशि : धन खर्च बढ़ेगा, बचत भी खत्म हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. भाई के साथ वाद विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक हरेगा, योग और प्राणायाम करें. बड़े बुजुर्गों का अपमान न करें.
धनु राशि : किसी कारोबारी डील में धन लाभ होगा. काम से जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती हे. आपका शांत स्वभाव बिगड़े रिश्ते सुधारेगा. आंखों से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है. किसी नई योजना में निवेश करने से बचें.
मकर राशि : जल्दबाजी में धन हानि हो सकता है. आफिस में अधिकारियों से विवाद न करें. बच्चों से शुभ समाचार मिल सकता है. आपकी जिद नुकसान करा सकती है.
कुभ राशि : आय के नए स्त्रोत बनेंगे, धन वृद्धि होगी. आफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. परिवार का साथ आपको आगे बढ़ाएगा. मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. बेवजह किसी पर न चिल्लएं.
मीन राशि : धन लाभ होगा, बचत भी बढ़ेगी. अपने काम दूसरों पर न थोपें. आपका खुशनुमा अंदाज नए रिश्ते बनाएगा. ज्यादा कामकाज तबीयत बिगाड़ सकता है. पुरानी गाड़ी खरीदने में जल्दबाजी न करें.