3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
27 tons of garbage was removed from Kedarnath Dham, 24 thousand sacks were collected from Hemkund Sahib and Valley of Flowers
देहरादूनलीक्स...केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद सफाई अभियान में निकला 27 टन कचरा। हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी से 24 हजार बोरे एकत्रित किया।
सोनप्रयाग में रिसाइलिंग के लिए भेजा गया
स्वच्छता अभियान डीएम सौरभ गहरवार के निर्देशन में चला। स्वच्छता के प्रति जागरूकता का ही असर है कि इस बार केदारनाथ धाम समेत पैदल यात्रा मार्ग पर एकत्र किए गए कूड़े का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 27 टन कूड़ा एकत्र किया जा चुका है। इसमें से अजैविक कूड़े को सौ से अधिक घोड़ा-खच्चर के जरिये सोनप्रयाग पहुंचाया गया। इसे कंपोज करने के बाद रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जा रहा है।
प्लास्टिक की बोतलों से ही भर गए आठ हजार बोरे
हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाले पैदल मार्ग पर अब तक 24 हजार बोरे से अधिक कचरा एकत्र किया जा चुका है। इसमें आठ हजार बोरे प्लास्टिक की खाली बोतलें हैं। पुलना व भ्यूंडार के ग्रामीणों की ईको विकास समिति इस 19 किमी पैदल मार्ग पर कचरे को एकत्र करने में जुटी है। इसी तरह गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 10 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया।