आगरालीक्स …आगरा में यमुना में तीन दोस्त डूबे, दो के शव निकाले गए, तीसरे की तलाश में रात में गोताखेर लगे हुए हैं।
सोमवार कोशास्त्रीपुरम निवासी सोनू पुत्र टीकाराम, राजकुमार पुत्र किशनलाल वर्मा, पंकज पुत्र अनिल, सोनू पुत्र बबलू वर्मा, सनी पुत्र राजेश जाटव और आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 निवासी आकाश पुत्र फूल सिंह वर्मा सहित छह दोस्त एक बाइक और एक एक्टिवा से दोपहर दो बजे सिंकदरा क्षेत्र में कैलाश घाट पहुंचे। वे घाट से पहले ही यमुना में नहाने लगे। शास्त्रीपुरम निवासी सोनू पुत्र टीकाराम, राजकुमार पुत्र किशनलाल वर्मा, पंकज पुत्र अनिल, सोनू पुत्र बबलू वर्मा, सनी पुत्र राजेश जाटव और आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 निवासी आकाश पुत्र फूल सिंह वर्मा थे।
दोस्तों के सामने तीन डूबे
यमुना में पानी अधिक देखकर राजकुमार किनारे पर ही खड़ा रहा। जबकि सोनू पुत्र टीकाराम और राजेश पानी अधिक देखकर किनारे से ही वापस हो गए। सोनू पुत्र बबलू, सनी और आकाश यमुना में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। किनारे खडे़ दोस्तों ने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवकों की तलाश शुरू करा दी। शाम साढ़े छह बजे तक सोनू और सनी के शवों को गोताखोरों ने निकाल लिया। देर रात तक गोताखोर आकाश की तलाश करते रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर सिकंदरा राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि देर रात तक तलाश के बाद भी तीसरे युवक का पता नहीं चला। अब सुबह गोताखोरों से फिर उसकी तलाश कराई जाएगी।
पानी में कूदते ही डूबे
चामुंडा देवी मंदिर के पास से बने रास्ते से होकर वे यमुना किनारे पहुंच गए। वहां गहरा पानी था और गड्ढे भी थे। पानी में कूदते ही वे डूब गए।
इंटरनेट फोटो