आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि परिसर में शाम को तीन युवकों को एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड लिया, युवती के कपडे अस्त व्यस्त थे और बदहवास थी, तीनों युवकों को पकड छात्रों ने जमकर धुनाई लगाई।
आगरा के अंबेडकर विवि के खंदारी परिसर स्थित आईबीएस कैंपस के सामने खाली मैदान है। गुरुवार शाम को एक छात्र मैदान की तरफ गया, वहां एक युवती और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में थे। युवती के कपडे अस्त व्यस्त थे वह बदहवास हालत में थी। इस पर छात्र ने अपने साथियों को बुला लिया। युवती अपने कपडे सही कर वहां से चली गई, तीनों युवकों को छात्रों ने पकड लिया और जमकर धुनाई लगाई, उनके सिर फाड दिया। छात्र नेता विवि में सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान तीनों युवक भाग खडे हुए।
वीडियो बनाया, किया प्रदर्शन
तीनों युवकों की धुनाई का वीडियो भी बना लिया गया, ये तीनों युवक और युवती सामने की आस पास के क्षेत्र के बताए जा रहे है। विवि के खंदारी परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।
आईडी कार्ड होने पर ही मिलेगा प्रवेश
विवि प्रशासन ने खंदारी परिसर में आईडी कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पांच बजे के बाद खंदारी परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। चुनाव प्रचार भी छात्र नेता नहीं कर सकेंगे। इसके लिए खंदारी परिसर के दोनों गेटों पर सुरक्षाकर्मी बढा दिए गए हैं।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment