आगरालीक्स…(23 June 2021 Agra News) आगरा में 30 साल के युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग. कई महीनों से था डिप्रेशन में…वजह जानेंगे तो आप भी आ जाएंगे सोच में….
लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो आ गया था डिप्रेशन में
आगरा में एक 30 साल के युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. किसी तरह परिजनों ने उसे बचा लिया, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस चुका है. परिजनों ने उसे एसएन अस्प्ताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. युवक की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई है. हादसे के पीछे की वजह भी चिंताजनक है, जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा चिंता वाली बात है. मामला थाना बाह के दादोपुरा गांव का है. यहां का रहने वाला युवक 30 का युवक सतीश पुत्र कमलेश दिल्ली की एक हार्डवेयर कंपनी में सुपरवाइजर था. बताया जाता है कि पिछले साल लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूट गई थी. इस पर वह घर अपने गांव लौट आया था. हालात सामान्य होने के बाद भी उसे दोबारा नौकरी नहीं मिली.
पहले बिजली का तार पकड़ा, एक घंटे बाद पेट्रोल से खुद को जलाया
नौकरी न मिलने के कारण सतीश डिप्रेशन में चला गया था. परिजनों के अनुसार उसका इलाज मानसिक अस्पताल में भी चल रहा है. सतीश की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई है. पिता कमलेश किसान है और सतीश घर में तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का है. बताया जाता है कि बुधवार सुबह वह घर के बाहर घूम रहा था. इस दौरान वह घर के अंदर चला गया. इस पर उसने बिजली का तार पकड़कर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. परिजनों सहित लोगों ने उसे काफी समझाया जिसके बाद वह शांत हो गया. लेकिन एक घंटे बाद ही उसने खुद के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली.
70 प्रतिशत तक झुलसा
आग में घिरे सतीश को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. परिजनों ने उसकी आग बुझाई लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां से उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज पर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार सतीश करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुका है.उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है.