आगरालीक्स…आगरा का फेमस आकाशदीप ढाबा अब बीच शहर संजय प्लेस में भी. 30 साल पुराना स्वाद नये अंदाज के साथ. जानिए यहां क्या है खास…
आगरा मथुरा हाइवे पर स्थित आकाशदीप ढाबा की नई ब्रांच बीच शहर में और शहर की सबसे पॉश मार्केट संजय प्लेस में भी खुल गई है. हाइवे पर पिछले 30 सालों से अपने स्वाद से पहचान बनाए हुए आकाशदीप ढाबा की ब्रांच संजय प्लेस में इसी सप्ताह खोली गई है. शहर के सबसे प्रतिष्ठित और बीच सिटी में खुली इस ब्रांच में आगराइट्स को 30 साल पुराना वही स्वाद नए अंदाज के साथ यहां मिलेगा.
जानिए क्या है खासियत
संजय प्लेस में खुले मां आकाशदीप ढाबा वेज और नॉनवेज खाने के शौकीनों को बेहतरीन टेस्ट उपलब्ध करा रहा है. फुल्ली एसी इस रेस्टोरेंट में Ves starters, Veg main Course, Non Veg main course, rolls, momos, Chines, biryani & rice, Soya Chaap special cj/ah Non ves starters के कई टेस्ट आगराइट्स को मिलेंगे.
ये है सिग्नेचर डिशेस
मां आकाशदीप ढाबा पर आगराइट्स को कई यहां की सिग्नेचर डिशेस भी मिलेंगी जिसमें Cheese finger, Chiken kali mirch, papad roll, Kullad chiken, Chicken kalmi kabab, Chiken handi शामिल हैं.
पता— मां आकशदीप ढाबा, गुफा बार के पास, संजय प्लेस आगरा