आगरालीक्स…(Agra News 29th July). आगरा में एक स्कूल में लैब का ताला खोला तो होश उड गए। 42 लैपटाप चोरी हो गए, बैग खाली थे, एक भी बैग में लैपटाप नहीं था। ये लैपटाप अखिलेश सरकार में छात्रों को देने के लिए आए थे।
प्रदेश की अखिलेश सरकार में मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटाप दिए गए थे। 12 वीं के टॉपर्स को 2016 में लैपटाप देने के लिए भेजे गए थे, इसमें से 42 लैपटॉप, हॉलमैन इंस्टीटयूट, कलेक्ट्रेट के सामने की लैब में रखे गए थे। इन लैपटाप को वितरित नहीं किया गया, लैपटाप लैब में रखने के बाद ताला लगा दिया गया था। लैब में ताला लगा हुआ था और चाबी एक कर्मचारी को दे दी गई थी।
छात्रों के प्रैक्टिकल कराने के लिए ताला खोला, लैपटाप के बैग मिले खाली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई बुधवार को हॉलमैन इंस्टीटयूट में छात्रों को प्रैक्टिकल कराने के लिए लैब का ताला खोला गया। लैब में रखे लैपटाप के बैग को दूसरे कमरे में रखने के लिए कहा गया, लेकिन बैग उठाने पर बहुत हल्के लगे। इसके बाद बैग खोलकर देखे गए तो उसमें लैपटाप नहीं थे। सभी 42 बैग खाली थे।
थाना नाई की मंडी में दी तहरीर
लैब में बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर रखे 42 लैपटाप चोरी हो गए। 42 बैग लैब में रखे थे लेकिन एक भी बैग में लैपटाप नहीं था। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने थाना नाई की मंडी में तहरीर दी है।