आगरालीक्स.. आगरा में आज से सभी स्कूल खुल गए, पहले दिन 42 हजार छात्र स्कूल पहुंचे, जिन अभिभावकों ने अनुमति नहीं दी है, उन छात्रों की स्कूल को आनलाइन कक्षाएं जारी रखनी है।
आगरा में 19 अक्टूबर से 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं, पहले दिन 950 से अधिक स्कूल खुले, स्कूल एसोसिएशन अप्सा के सदस्य स्कूल संचालकों ने पहले दिन रिहर्सल किया। स्कूल नहीं खोले गए। इस तरह पहले दिन सोमवार को 950 से अधिक स्कूलों में 42000 से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए।
आज से खुले सभी स्कूल
अप्सा ने भी मंगलवार से स्कूल खोल दिए। इन स्कूलों में सुबह 10 वीं और 12 वीं के छात्र पहुंचे। इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद छात्र छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिया गया।
अभिभावक के अनुमति ना देने पर आनलाइन क्लासेज
छात्रों को अभिभावकों की लिखित अनुमति देने पर ही स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दी है, उनकी स्कूल प्रबंधन को आनलाइन क्लासेज संचालित की जाएंगी।