आगरालीक्स…(27 December 2021 Agra News) आगरा में कोरोना का धमाका..24 घंटे में मिले 5 नये कोरोना पॉजिटिव. विदेश होकर लौटे ये लोग मिले कोरोना संक्रमित…
आगरा में अब 10 कोरोना मरीज
आगरा में एक ही दिन में कोरोना का धमाका हुआ है. बीते 24 घंटे में आगरा में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. खतरे की बात ये है कि ये सभी लोग विदेश होकर अन्य शहरों से होकर आगरा लौटे हैं. प्रशासन ने इसका ताजा अपडेट जारी किया जिसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 2954 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें से 5 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आगरा में अब 10 कोरोना मरीज हो गए हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25781 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 25313 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं.
दयालबाग क्षेत्र की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रह रही 35 साल की महिला अपनी 11 और तीन साल की बेटी के साथ अपनी मां से मिलने के लिए 19 नवंबर को जयपुर से आई थी। वे अपने बेटियों के साथ दुबई से जयपुर पहुंची थी, जयपुर में 17 नवंबर को उनके कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए। जयपुर से वह दयालबाग में अपनी मां के पास आ गईं।
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही खलबली
जयपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगरा स्वास्थ्य विभाग की टीम को 35 साल की युवती और दोनों बेटियों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला से संपर्क किया, वह दयालबाग क्षेत्र की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में अपनी मां के पास सात दिन रुकी थी।
महिला अपनी बेटियों को लेकर पहुंच गई लखनऊ
स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को दयालबाग क्षेत्र की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में पहुंची। टीम के पहुंचने पर जानकारी मिली कि महिला अपनी बेटियों को लेकर अपनी ससुराल लखनऊ दो दिन पहले जा चुकी है, वहां उन्होंने कोरोना की जांच भी करा ली। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
स्पेन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि
आवास विकास क्षेत्र में रहने वाला युवक स्पेन से लौटा है, उसकी कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए। युवक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम युंवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है जिससे सैंपल लिए जा सकें।