उत्तर भारत में यहां लगे भूकंप के झटके
उत्तर प्रदेश- आगरा. अलीगढ़, गाजियाबाद, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, बाराबंकी,
बिहार- मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रकसौल, वैशाली, पटना
भारत के ये हिस्से भी रहे प्रभावित
सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, केरल, कोच्ची, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, मनिपुर, महाराष्ट्र
भूकंप के बाद हिमस्खलन लील गया 18 जिंदगी
नेपाल के बाद उत्तर भारत एवं अासपास के राज्यों और पड़ोसी देशों में शनिवार दोपहर आधे घंटे के अंतराल में दो बार भूकंप के जोरदार झटके आए। इस झटके के बाद पलक झपकते ही सैकड़ों लोग मौत की नदीं सो गए। अभी हालात काबू में आ पाते कि भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट में आए हिमस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई। ये सभी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में रुके हुए थे। भूकंप आने के कुछ ही देर बाद हिमस्खलन ने पर्वतारोहियों की जान ले ली।
45 मौत
-उत्तर प्रदेश में 12
-बिहार में 30
-पश्चिम बंगाल में 3
यहां हुए इतने जख्मी
-सिलीगुड़ी में करीब 10
-मालदा के एक स्कूल के 40 छात्र
-बिहार में 150 से ज्यादा जख्मी
-यूपी में तकरीबन 100 जख्मी
भूकंप के झटकों का वक्त
-पहला झटका सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर
-दूसरा झटका 12 बजकर 17 मिनट पर
-शाम के वक्त तकरीबन साढ़े छह बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप की तीव्रता
भारत में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.06 मापी गई जबकि नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई। वहीं शाम के वक्त यूपी-बिहार के साथ-साथ दिल्ली के कई इलाकों में 4.07 रिक्टर की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Leave a comment