आगरालीक्स……भूकंप के झटके से लगादार दूसरे दिन रविवार को आगरा हिला रहा। छुटृी के दिन सब घर पर बैठे हुए थे। वहीं, दोपहर के 12 बजे के बाद मॉल और रेस्टोरेंट में लोगों की भीड उमडने लगी, इसी बीच 12 . 39 पर धरती में हलचल हुई, कुर्सी और मॉल, फ्लैट की दीवारें हिलने लगी। चंद सैकेंड में लोग घरों से बाहर निकल आए, कई बिल्डिंग के शीशे टूट गए। यहां तक कि पुलिस कंट्रोल रुम की दीवाल में भी दरार आ गई। इसके कुछ देर बात लोग सामान्य हुए तभी 1 . 12 पर भूकंप के दूसरे झटके से लोगों के हाथ पांव कांपफ गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, देर रात तक बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लोग अपने घर नहीं लौटे। कल भी भूकंप आने की आशंका है। ऐसे में सोमवार और मंगलवार के लिए सभी स्कूलों की छुटटी कर दी गई है। वहीं, हास्टल खाली करने के लिए कह दिया गया है। डीएम ने कुलसचिव केएन सिंह से वार्ता करने के बाद सोमवार और मंगलवार को होने वाली विवि की परीक्षाएं स्थगित नहीं की हैं। यह परीक्षाएं निर्धारित तिथि और समय पर होंगी।
Leave a comment