Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
6 feet long injured crocodile in the drain in Firozabad
आगरालीक्स (11th October 2021 Agra News)… फिरोजाबाद में नाले में 6 फुट लंबा घायल मगरमच्छ देख मचा हड़कंप. दहशत में आए लोग. देखें वीडियो.
दहशत में आ गए लोग
फिरोजाबाद स्थित जसराना के मिलावली गांव के लोगों में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के सीवर नाले में 6 फुट लंबा मगरमछ देखा। वे कुछ समझ नहीं पाए। लोगों ने शोर मचा दिया। आसपास के मोहल्ले के लोग भी आ गए। कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस को जानकारी दी।
दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
तब एसओस की तीन सदस्यीय टीम सभी आवश्यक बचाव उपकरण से लैस, वन विभाग के अधिकारियों के साथ सहायता के लिए पहुंची। स्थिति की अनिश्चितता को समझते हुए रेस्क्यू टीम सावधानी से आगे बढ़ी। उन्होंने मगरमच्छ को सीवर के नाले से बाहर निकालने के लिए पहले एक्शन प्लान तैयार किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से नाले से बाहर निकाला जा सका।
कई जगह चोट के निशान
चिकित्सकीय जांच में पता चला कि मगरमच्छ की पूंछ और शरीर के निचले हिस्से पर कई कट और चोट के निशान थे। अब मगरमच्छ का इलाज चल रहा है और एक बार ठीक होने पर उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया जाएगा।
नदी में जाने को फिट नहीं है मगरमच्छ
वाइल्डलाइफ एसओएस के पशु चिकित्सा सेवा के उप-निदेशक डॉ इलियाराजा ने कहा, कि मगरमच्छ वर्तमान में नदी में वापस जाने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं कि मगरमच्छ पूरी तरह से ठीक हो जाए।
नहर में पानी कम होने पर बाहर आया होगा
जसराना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सारस्वत ने कहा कि मगरमच्छ पास की नहर से बाहर निकला होगा, क्योंकि नहर में पानी का स्तर बहुत कम है। इससे पहले भी, वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस ने साथ मिलकर फिरोजाबाद में जसराना रेंज के आसपास से कई मगरमच्छों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर वापस नदी में छोड़ा है।