आगरालीक्स ….आगरा के कारोबारी पर युवती ने दोस्ती करने के बाद लगाया दुष्कर्म का आरोप। युवती को एक फ्लैट में रखा, मुकदमा दर्ज, हिरासत में कारोबारी।
आगरा के हरीपर्वत थाने के प्रभारी का मीडिया से कहना है कि एक युवती ने तहरीर दी, इसमें आरोप लगाया है कि सोल कारोबारी सुनील धवन की सिकंदरा में फैक्र्टी है, 14 साल पहले युवती की मुलाकात कारोबारी से हुई थी। कारोबारी शादीशुदा है। इसके बाद भी उससे दोस्ती की। मंदिर में उससे शादी कर ली और एक फ्लैट में रखने लगा।
कारोबारी की पत्नी को पता चलने पर हंगामा
पिछले दिनों कारोबारी सुनील की पत्नी को उसके दूसरी युवती के साथ रहने की बात पता चली, इस पर उसने हंगामा कर दिया। अब सुनील उसे साथ नही रखना चाहता है। युवती का एक 10 साल का बेटा भी है। जबकि सुनील शादीशुदा है और 60 साल की उम्र है उसके भी बच्चे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, सोल कारोबारी को हिरासत में लिया गया है।