Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
6th December alert in Agra : Notice issued to 40 persons of Mantola in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में छह दिसंबर को लेकर अलर्ट जारी, काल दिवस मनाने की आशंका पर नोटिस दिया गया है। धारा 144 लागू,
, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

बाबरी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट का फैसला आ चुका है, ऐसे में किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर आगरा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा के अनुसार, आगरा में धारा 144 लागू है इसलिए एक जगह पर लोग बिना पूर्व सूचना के एकत्रित नहीं हो सकते हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शासन के आदेश के अनुपालन में मस्जिद में ही नमाज अदा की जा सकती है, सड़क पर नमाज अदा नहीं कर सकेंगे।
40 लोगों को दिए गए नोटिस
थाना मंटोला के प्रभारी का कहना है कि एलआईयू से रिपोर्ट मिली थी कि कुछ लोग छह दिसंबर को काला दिवस माना सकते हैं, ऐसे 40 लोगों को धारा 149 के तहत नोटिस दिया गया है, ये सभी मंटोला क्षेत्र के रहने वाले हैं।