Second phase of voting in Gujarat: PM Modi, mother Hiraba, Amit Shah cast their votes along with their families
नईदिल्लीलीक्स… गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। पीएम मोदी, उनकी मां और अमित शाह ने डाला वोट।
सुबह मतदान की गति धीमी बाद में तेजी


गुजरात में पिंक बूथ पर खड़ी मतदान कर्मी।
गुजरात में दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर 833 प्रत्याशी खड़े हैं, जिनके भाग्य का फैसला करीब ढाई करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। सुबह मतदान की गति धीमी रही। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे तेजी आ गई। सुबहन 11 बजे तक 19.17 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तक मतदान में तेजी आ चुकी थी ।
पीएम ने वोट डालने के लिए किया इंतजार

गुजरात में मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं में खासा उत्साह रहा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणिप इलाके में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान के लिए आने पर लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाए। पीएम को वोट डालने के लिए कुछ मिनट इंतजार भी करना पड़ा क्योंकि इससे पहले एक महिला उसमें मतदान कर रही थी।
स्याही के निशान को भी दिखाय
इसके बाद पीएम ने मतदान किया और वोट डालने के बाद बाहर आकर अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को भी दिखाया।
पीएम की मां हीराबा व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंची
पीएम मोदी की 101 वर्ष की मां हीराबा मतदान करने के लिए व्हीलचेयर से पहुंची और मतदान किया।
अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नाराणपुरा स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया। सीएम भूपेंद्र पटेल, पूर्व सीएम शंकर सिंह बाघेला ने भी मतदान किया।