आगरालीक्स…गलती मानकर पिता के छुए पैर..फिर वृद्धाश्रम से अपने साथ ले गए…काउंसलिंग में 7 बुजुर्गों का हुआ समझौता..
रामलाल वृद्ध आश्रम में रह रहे 7 बुजुर्गों का समझौता हुआ उनके परिजन अपनी गलती मान कर उनको समझा-बुझाकर माफी मांग कर अपने साथ ले गए सोमवार को आश्रम में रह रहे 7 बुजुर्गों व उनके परिजनों की काउंसलिंग कर समझौता कराया गया इसमें शास्त्री नगर खंदारी निवासी राजेंद्र शर्मा, बिचपुरी निवासी तारा सिंह, माई थान निवासी रमेश चंद्र, नारायाच् निवासी राम चरण, कलवारी शाहगंज निवासी अनिल तिवारी बाई पुर, निवासी दीपक कुमार चटर्जी बमरौली कटरा निवासी जगदीश प्रसाद कटारा के परिवारी जनों से भविष्य में अपने माता पिता के साथ ऐसा दुर्व्यवहार न करने का शपथ पत्र लेकर घर भेजा ।
इस अवसर पर आश्रम के मुख्य संरक्षक राजकुमार जैन, अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा श्री सुनील जैन, श्री संदेश जैन, डॉ मदन मोहन शर्मा, विनय शर्मा, मुकेश शर्मा पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे सभी ने खुशी जाहिर की।