7 new assembly seats may increase in Jammu and Kashmir
नई दिल्लीलीक्स…(9 July 2021 News) जम्मू कश्मीर में बढ़ सकती हैं 7 नई विधानसभा सीटें. सदस्य संख्या हो सकती है 90
जम्मू कश्मीर में होने वाली परिसीमन के बाद सात नई विधानसभा सीटें बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही 83 सीटें वाली जम्मू कश्मीर की सदस्य संख्या 90 हो जाएगी. परिसीमन का यह कार्य अगले वर्ष तक पूरा होने की संभावना है. उसके बाद ही राज्य में विधानसभा चुनाव रखे जाऐंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज यहॉ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया की परिसीमन 2011 की आधार पर ही किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया की परिसीमन का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद जनता के समक्ष रखा जाएगा तथा जो सुझाव आएंगे उसके आधार पर अंतिम ड्राफट तैयार होगा.
जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की अध्यक्ष रंजना कुमार देसाई और मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अवगत कराया की परिसीमन साफ सुथरे और पारदर्शी ढंग से किया जाएगा. उन्होंने बताया की परिसीमन के लिए 24 सीटों पर विचार नहीें किया जाएगा क्योंकि यह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र मेें नहीं आती.