आगरालीक्स ….इंडियन एकेडमी आॅफ पिडियाट्रिक्स, (यूपी आईएपी) की मेरठ में आयोजित 37 वीं कांफ्रेंस में आईएपी आगरा की टीम को आठ अवार्ड मिले हैं। यूपी स्टेट प्रेसीडेंट की बेहतरीन सर्विस के लिए आगरा के डॉ एनसी प्रजापति को समारोह में सम्मानित किया गया। 15 और 16 अक्टूबर को यूपी आईएपी की कांफ्रेंस में आगरा की टीम के कार्यों की सराहना की गई।
आईएपी आगरा के सचिव डॉ मनोज जैन ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ राजीव जैन, डॉ अरुण जैन, डॉ राजीव क्रषक, डॉ आएन शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ आरएन द्विवेदी, डॉ शलिल भारद्वाज, डॉ स्वाति, डॉ प्रीति, डॉ सुमित, डॉ ओपी यादव, डॉ योगेश, डॉ राहुल, डॉ संजय, डॉ अमरकांत के कार्यों की सराहना की।
ये मिले अवार्ड
डॉ आरएन द्विवेदी और डॉ राजेश कुमार को प्रदेश में एचबीएस एक्टिविटी के लिए सम्मानित किया गया
डॉ मनोज जैन यूपी के बेस्ट सचिव चुने गए
डॉ एनसी प्रजापति को यूपी स्टेट प्रेसीडेंट के पद पर रहते हुए बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया
आईएपी आगरा को 16 वीं नेशनल एडोल्सेंट कांपफ्रेंस के एक्सीलेंट आयोजन के लिए सम्मानित किया गया
आईएपी आगरा को बेस्ट ओआरएस वीक के आयोजन के लिए चुना गया
आईएपी आगरा ब्रांच यूपी स्टेट में दूसरे नंबर पर रही
आईएपी आगरा को सबसे अधिक पीजी को आईएपी की एक्टिविटी में शामिल करने के लिए सम्मानित किया गया।
Leave a comment