आगरालीक्स.. आगरा में पुलिस ने आईपीएल में सटटा लगाने वाले पांच सटोरिया अरेस्ट किए। इनके पास से एक लाख कैश, सात मोबाइल जब्त किए गए हैं।
आगरा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि थाना सदर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार, प्रभाारी सर्विलांस और स्वाट टीम ने नामनेर की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से आर्ठपीएल क्रिकेट में सटटा लगाने वाले पांच सटोरियों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से टीम ने एक लाख रुपये कैश जब्त किया है, सात मोबाइल जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपित सटोरियों ने बताया कि वे आईपीएल मैचों सटटा लगाते हैं, इन सभी के खिलाफ आगरा के थानों में दर्ज मुकदमों की जांच कराई जा रही है।
अरेस्ट किए गए सटोरिए
राजेश पुत्र छीतर सिंह निवासी जगनेर
धनंजय निवासी मैन बाजार जगनेर
सुनील कुमार निवासी जगनेर
मदन मोहन निवासी जगनेर
अनूप शर्मा निवासी सेवला जाट