आगरालीक्स …आगरालीक्स आगरा रीजन में आठ साल की बालिका में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनकी मां को भी स्वाइन फ्लू है और दिल्ली में भर्ती हैं। कारोबारी की मौत के बाद आगरा में स्वाइन फ्लू के तीन केस आ चुके हैं।
आगरा में फतेहपुर सीकरी सीकरी के दरी कारोबारी राजमल अग्रवाल (45) का शनिवार को निधन हो गया था। उनकी पत्नी को भी स्वाइन फ्लू है। फीरोजाबाद की महिला स्वाइन फ्लू होने पर दिल्ली में भर्ती है, उनके 11 परिजनों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। एसएन में हुई जांच में उनकी आठ वर्षीय बेटी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
3 जून को कारोबारी की मौत
आगरा के फतेहपुर सीकरी सीकरी के दरी कारोबारी राजमल अग्रवाल (45) का फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह उनका निधन होने से शोक में सीकरी का बाजार बंद हो गया। उनकी पत्नी को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वह ठीक हैं, कारोबारी की मौत की खबर से फतेहपुर सीकरी का बाजार बंद हो गया। वहीं, मौत के बाद लोगों में दहशत है, मास्क पहनकर लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे, उनके परिजनों से भी मास्क पहनने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के शाहगंज क्षेत्र की महिला का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उनके परिजन और पड़ोसी सहित 11 संदिग्ध मरीजोंं के सैंपल लिए गए हैं। फीरोजाबाद में कोटला चुंगी की 42 वर्षीय महिला को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उसे दिल्ली भेजा गया है। सीएमओ डॉ. बीएस यादव ने बताया कि सीकरी के कारोबारी के परिजन और पड़ोसियों पर नजर रखी जा रही है।
दो सप्ताह पहले बिगडी तबियत
आगरा के फतेहपुर सीकरी के रहने वाले होटल संचालक की दो सप्ताह से तबियत खराब थी। बुखार और सांस लेने में समस्या होने पर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कारोबारी की हालत बिगडती चली गई, परिजन उन्हें लेकर जयपुर चले गए। वहां कारोबारी का 26 मई से इलाज चल रहा है, उनकी स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई, इसमें कारोबारी और उनकी पत्नी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
2015 में आए सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के केस
एसपी रेलवे के बेटे सहित पांच और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस तरह 71 संदिग्धों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को एक और बच्चा एसएन में भर्ती किया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दो संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजे हैं।
एनसीडीसी दिल्ली से 11 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई। इसमें एसपी रेलवे गोपेश खन्ना के छह वर्षीय बेटे दिव्यांशु सहित पांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं, छह संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इटावा निवासी 11 महीने के बालक और विभव नगर निवासी सात वर्षीय बालिका के सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी भेजे हैं।
Leave a comment