आगरालीक्स…आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के 87वें दीक्षांत समारोह की तारीख घोषित. इसी महीने होगा दीक्षांत समारोह….
आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का 87वां दीक्षांत समारोह की तारीखें आज घोषित कर दी गई हैं. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि 87वां दीक्षांत समारोह इसी महीने की 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा. समारोह में शैक्षिक सत्र 2020—21 की उपाधियां वितरित की जाएंगी. यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जल्द ही 87वें दीक्षांत समारोह का फुल शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

21 दिसंबर को हुआ था 86वां दीक्षांत समारोह
बता दें कि आगरा के आंबेडकर विवि का 86वां दीक्षांत समारोह बीते साल 21 दिसंबर को ही हुआ था. समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की थी. पहले यह दीक्षांत समारोह पिछले वर्ष अप्रैल में आयोजित होना था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. 86वें दीक्षांत समारोह के साथ ही 87वें दीक्षांत समारोह की भी जल्द तिथि घोषित करने का ऐलान किया गया था. आज इसकी तारीख घोषित कर दी गई है.