9 accused of fraud, including Vijay Laxmi, Director of Shri Mangalam Company
आगरालीक्स…श्री मंगलम कंपनी की डायरेक्टर विजय लक्ष्मी सहित नौ धोखाधडी के आरोप में नामजद. कोर्ट ने कहा—दर्ज करें मुकदमा
अदालत में पेश किया प्रार्थनापत्र
जीवनी मंडी के नयाघेर निवासी प्रदीप हल्दर ने अपने अधिवक्ता पवन कुमार के माध्यम से पेश किए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि अपने एक परिचित के माध्यम से उसकी मुलाकात संजय प्लेस मारुति प्लाजा स्थित श्री मंगलम 509 कंपनी की डायरेक्टर विजय लक्ष्मी से हुई. विजय लक्ष्मी ने कंपनी का मुख्य कार्यालय शकरपुर दिल्ली बताया. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि कंपनी की डायरेक्टर विजय लक्ष्मी ने कहा कि उनकी कंपनी बैंक की तरह है और निवेशकों द्वारा जमा धन पर ब्याज व एफडीआर करती है. इस पर प्रार्थी ने विश्वास में आते हुए 30 सितंबर 2016 को अपनी पत्नी के साथ संजय प्लेस स्थित कार्यालय में तीन लाख की एफडीआर करा ली.
चेक हुआ डिसआनर
आरोप है कि समयावधि पूरी हो जाने के बाद कंपनी द्वारा भुगतान के लिए चेक दिया गया जो कि डिसआनर हो गया. प्रार्थी ने पैसा नगद मांगने को कहा तो कंपनी द्वारा टाला जाता रहा. यह भी आरोप है कि उनके जैसे और न जाने कितने निवेशकों के पैसे लेकर कंपनी बंद कर भाग गई.
इनके खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए कुल नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड़यंत्र समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना हरीपर्वत को दिए हैं. इनमें कंपनी की डायरेक्टर विजय लक्ष्मी, राजा उर्फ राहुल पुजारी, सतेंद्र कुमार चाहर, विवेक, अशोक व संजय वाली समेत नौ लो शामिल हैं.