आगरालीक्स… आगरा में एक घंटा 10 मिनट तक लगातार कथक कर नौ छात्राओं ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, छात्राओं ने नृत्य के दौरान 1900 चक्कर लगाए, रिकॉर्ड बनने के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड आलोक कुमार ने रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट और ट्राफी प्रदान की।
माथुर वैश्य महासभा भवन, आगरा में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कथक में रिकार्ड बनाने के लिए आरंगम म्यूजिक एंड डांस ग्रुप से जुड़ी नौ छात्राएं बुधवार शाम छह बजे स्टेज पर पहुंचीं। पैरों में घुंघरू और तबले की थाप पर तालियों के बीच गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों के सामने उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया।
रिकॉर्ड के लिए 1000 चक्कर छात्राओं ने लगाए 1900
रिकॉर्ड के लिए गोल्डन बुक ने एक हजार राउंड लगाने का लक्ष्य दिया गया था, क्योंकि इस मामले में अब तक किसी भी ग्रुप का ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था। छात्राओं ने शाम 6.45 बजे एक हजार राउंड पूरे कर लिए। 7.03 बजे पर 1600 और 7.09 बजे 1900 चक्कर लगाकर इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया। पल गुप्ता आद्रिका गोयल, वंशिका गुप्ता, तनीशा गुप्ता, श्रेया भारती, अश्नीश गर्ग, प्रियांशी अग्रवाल, नव्या गोयल, द्वेवती गुप्ता शामिल रहीं।