Monday , 20 January 2025
Home टॉप न्यूज़ 9 thousand MW of electricity demand has increased in the state#mathuranews
टॉप न्यूज़

9 thousand MW of electricity demand has increased in the state#mathuranews

मथुरालीक्स…(17 July 2021 Mathura News) ऊर्जा मंत्री बोले—साढ़े तीन साल में प्रदेश में 9 हजार मेगावाट बिजली की मांग बढ़ी है, इसका मतलब प्रदेश प्रगति के पथ पर है…

रिकॉर्ड 25032 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई
ऊर्जा विभाग ने 16-17 जुलाई की रात को लगातार प्रदेश में अब तक की सर्वाधिक 25032 मेगावाट बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पूर्व 30 जून को 24926 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की थी. पिछले करीब एक माह से प्रदेश में मांग के सापेक्ष 24 हजार मेगावाट या इससे अधिक की विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के सफल क्रियान्वयन व ऊर्जा परिवार के सभी कार्मिकों की मेहनत को दिया है. उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों व निदेशकों को नाईट पेट्रोलिंग कर सबको निर्बाध बिजली की सप्लाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है.

9 हजार मेगावाट बिजली की मांग बढ़ी
उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में प्रदेश में 9 हजार मेगावाट बिजली की मांग बढ़ी है। मांग का बढ़ना बताता है कि प्रदेश प्रगति के पथ पर है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 17-18 जुलाई को 2020 में सर्वाधिक 23867 मेगावाट की अधिकतम आपूर्ति की गई थी। प्रदेश में 2016-17 तक लगभग 16000 मेगावाट की ही अधिकतम मांग रहती थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की ट्रांसमिशन क्षमता वर्ष 2016-17 के 16,348 मेगावाट से 9000 मेगावाट बढ़कर अब 26,000 मेगावाट हो चुकी है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह 28000 मेगावाट व साल 2025 तक प्रदेश में यह क्षमता 32,400 मेगावाट होगी। ट्रांसमिशन की आयात क्षमता भी वर्ष 2016-17 के 7800 मेगावाट के मुकाबले 6800 मेगावाट बढ़कर अब 14,600 मेगावाट हो गई है।

बिजली का आपूर्ति तंत्र बताया बेहतर
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ने 12,111.75 करोड़ रूपये की लागत से 765 केवी के 12, 400 केवीए के 34, 220 केवी के 72 व 132 केवी के 119 पारेषण उपकेंद्रों का निर्माण करवाया है। जिसकी वजह से आज बिजली की आपूर्ति का तंत्र बहुत बेहतर हो चुका है। सरकार बनने से अब तक 45 हजार 85 सर्किट किमी पारेषण लाइन भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सभी विधाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 26,937 मेगावाट है जो कि चार वर्ष पूर्व की क्षमता से लगभग 4000 मेगावाट अधिक है। 2024 तक इसमें 8262 मेगावाट की वृद्धि होगी। वर्ष 2022 तक ऊर्जा विभाग के राज्य तापीय विद्युतगृहों का उत्पादन 7,260 मेगावाट बढ़कर 12734 मेगावॉट हो जाएगा और 34,500 मेगावाट बिजली की उपलब्धता रहेगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में 54 फीसदी ज्यादा बिजली दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकतम आपूर्ति में हुए इजाफे से फीडर तक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील में साढ़े 21 घंटे, जिले में 24 घंटे, बुंदेलखंड में 20 घंटे और उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Search for missing 15 year old Jayesh Patel from Jhansi in Agra

आगरालीक्स…आगरा में 15 साल के गुमशुदा बच्चे की तलाश. झांसी का रहने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Jewelery worth Rs 6 lakh stolen from a moving bus in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चलती बस में से 6 लाख के जेवरात चोरी. बिजलीघर...

टॉप न्यूज़

Agra Metro: Metro will be elevated from Agra Cantt to Kalindi Vihar, these stations will be on MG Road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एमजी रोड पर बीच में चलेगी मेट्रो. सड़क के दोनों...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Dr. Bhimrao Ambedkar University’s girls Kabaddi team went to Bathinda for the North Zone Inter-University competition

आगरालीक्स…नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की...