एम्स का बुलेटिन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर
आगरालीक्स.. आगरा में पले बढे पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी को लेकर एम्स ने बुलेटिन जारी किया है, अभी अभी जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी यहां पिछले 9 हफ्तों से भर्ती हैं। उनकी हालत 24 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनसे मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे, इसके साथ ही कई मंत्री और नेता एम्स पहुंच गए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी 21 दिन से एम्स में भर्ती हैं, 93 साल के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी आगरा के बटेश्वर में पले बढे हैं। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। आगरा के बटेश्वर में उनके परिजन रहते हैं। उन्हें डायबिटीज के साथ ही एक गुर्दा भी काम नहीं कर रहा है, एम्स में उन्हें लोअर चेस्ट इन्फेक्शन सहित अन्य समस्याएं होने पर भर्ती किया गया था, उस दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंच गए थे। इसके बाद से उनकी हालत में सुधार हो रहा था।
24 घंटे से बिगडी तबीयत, वेंटीलेटर पर अटल विहारी वाजपेयी

बुधवार देर रात को एम्स द्वारा बुलेटिन जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड गई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।