9th Standard girl student molested in Hotel, Two arrested #Agra
आगरालीक्स… आगरा के एक होटल में 9 वीं कक्षा की छात्रा के साथ रेप, दो अरेस्ट। ( 9th Standard girl student molested in Hotel, Two arrested)
आगरा के शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती है। वह छह महीने पहले एक रिश्तेदार के समारोह में गई थी, वहां उसकी मुलाकात कागरौल के नौरंगपुर के रहने वाले संदीप से हुई, इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी।
होटल में ले जाकर किया रेप
आरोप है कि 17 जुलाई को संदीप अपने दोस्त प्रेम नगर निवासी साजन के साथ नौवीं की छात्रा को बाइक पर बिठाकर पथौली के एक होटल में ले गया। वहां छात्रा से रेप करने के बाद वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगे।
पुलिस ने दो किए अरेस्ट ( Agra News ) ( Girl student rape news Agra )
संदीप के एक और साथी बॉबी ने छात्रा को ब्लैकमेल किया, छात्रा से कुंडल और 15 हजार रुपये ले लिए। इस मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि संदीप और साजन को अरेस्ट कर लिया है, बॉबी की तलाश की जा रही है। होटल के सीसीटीवी और रिकॉर्ड चेक किया जाएगा।